10/01/2014

How to choose the best tablet for your child.

  
          Quite a few kids will find a tablet under the tree this holiday season, according to a recent PBS Kids study: It shows that 54 percent of parents plan to purchase or give a tech item to their children—and tablets top the list. They even beat out video-game consoles.  
So how do you choose? Here's what to look for.
Age.
While "grownup" tablets are fine for many older kids, and lots of them do come with parental controls and filters, there's a growing number of tablets made just for kids: Not only the LeapFrog LeapPad Ultra Learning Tablet and Vtech InnoTab 3S, which are more toylike and great for the younger set, but also full-blown Android tablets geared to children of various ages. Check the manufacturers' recommended age range, but also bear in mind your child's capabilities and preferences.

Price
Android kid tablets are often are less expensive than "grownup" tablets, are more rugged, and come with child-oriented content. But often, kid-tablet specs including processor speed, display quality, and screen responsiveness can lag behind those of regular tablets. So you'll want to make sure snagging a great kid-tablet bargain doesn't mean you're buying an inferior product that your child will hate. Consumer Reports tests kid tablets for these features and more; our report, "Today's kid tablets have grown up," provides more details.  

Parental controls
These include Web filters—some are predetermined by the tablet maker, and some let you choose the sites you wish to be available to your child. Other controls let parents block and monitor specific apps and websites. And some let you specify how much time a kid can spend playing on the tablet, or even what times of day they can play. KD Interactive (which makes the Kurio-brand tablets) even lets parents set up a "piggy bank" account for the kids in its app store so they can purchase new games and other content themselves. Also take into consideration that some parental controls are easier to set up and change than others. This is another feature we look at when testing kid tablets.



Multiple profiles.
If you plan to let a few kids share the tablet, look for one that lets you create a profile for each child. That way, parents can assure an age-appropriate experience for everyone. On some tablets, parents can monitor each individual child's progress as they use educational apps.

Content.
Although all the kid tablets include games, e-books, art-studio apps, and more, the amount and quality of this content can vary. Some tablets seem to include a bonanza of popular games, but many may be trial versions that you'd have to pay for to keep. And some tablets are much more focused on education and creativity than others. So do your homework and see exactly what comes preloaded with a tablet before you make a decision.

Size.
Will you be using the tablet on the go, or mostly at home? How big are the hands that will be using the tablet? And will a couple of kids want to play or watch videos together? All those considerations come into play when you're deciding. Kid-tablet sizes range just as much as those of "grownup" tablets: from a phone-like 4 inches up to 10 inches.

Battery life.
If you're planning to take the tablet on trips, make sure it'll last long enough to keep your child occupied. In our most recent tests, we found that kid-tablet battery life ranged from 4.4 to 7.7 hours. Most kid tablets are now rechargeable, so if you are traveling, don't forget to pack the charging cable.

08/01/2014

Why Android smartphones consume more data ?

  
                         Android smartphones are kind of like Hummers. Reminiscent of the oversize, gas-guzzling SUV's, Androids have the biggest screens and tend to use much more data than other types of smartphones, including iPhones. And that higher data usage could rack up heftier phone bills.

So why does Android use more data? The reasons are multifold. The most obvious is that Android phones tend to have the largest screens, so they download bigger files and video with more pixels, says Chetan Sharma , a telecom analyst.

Another factor is that Android is less efficient at managing apps than Apple's iOS. For instance, multiple Android apps may be running in the background with things like location data being collected, he said.

Also, Android users typically don't upgrade their operating systems as frequently as iOS users, so their smartphones may not receive fixes improving data management, he said.

Jan Dawson, an independent telecom analyst who previously worked for Ovum, noted that the data traffic numbers may also reflect the profiles of the people who choose Android versus those who choose iPhones. People with larger Android phones are more likely to skip buying a tablet, whereas iPhone owners may be buying iPads and consuming a lot of content there.

07/01/2014

Meet Edison: A computer that is smaller than an SD card


              
  
LAS VEGAS: How small a computer can get ? 
If you ask Intel it is already as small as a SD card! Intel has unveiled Edison, a computer housed in an "SD card form factor".

The device uses Quark microprocessor technology that was showed by Intel a few months ago. Intel CEO Brian Krzanich said that the "computer" is meant to be used in wearable smart devices like a health tracker or in everyday products like coffee mugs that has to be connected to the internet.

Edison has built-in wireless capabilities and support for multiple operating systems. "It is a full system. It's a full Pentium-class PC in the form factor of an SD card," said Krzanich. Edison will be available in the middle of 2014.

"Wearables are not everywhere today because they aren't yet solving real problems and they aren't yet integrated with our lifestyles," said Krzanich. "We're focused on addressing this engineering innovation challenge. Our goal is, if something computes and connects, it does it best with Intel inside."

In his keynote address at Consumer Electronics Show in Las Vegas Krzanich showed an example of Edison can be used. He said that it can be attached to the clothes of a baby. This will allow parents to monitor the baby even if they are not in the same room. For example, if the coffee mug used by parents also has Edison and can connect to the internet, it can talk to the device attached to the baby's clothes and tell parents whenever the baby is getting uncomfortable.


Edison is Intel's attempt to not repeat the mistake it made in the smartphone market. With smartphones and tablets, Intel failed to see the trend and did not address the market properly until 2012. Now when the companies are expected to push smartglasses and smartwatches, Intel intends to not repeat the mistake it made earlier.

"Most of my career a computer has been something you hold in your hand [...] or sits on your desk... That idea is about to be transformed," said Krzanich.

One of Intel's most serious competitors, Qualcomm announced a smartwatch - Toq -- a few months earlier. On Monday, Intel too joined the bandwagon by showing the prototype of the smartwatch it is developing. The company also said that it was developing smart earbuds - called Jarvis -- with biometric and fitness capabilities. The earbuds will read a message to the user or track his physical movement.

In addition to developing reference devices for wearable technology, Intel will offer a number of accessible, low-cost entry platforms. These are allegedly aimed at helping lower entry barriers for individuals and small companies to create innovative Internet-connected wearables or other small form factor devices.

At his keynote, Krzanich also said that Intel, along with its hardware partners, will launch tablets that dual-boot Windows and Android.

The company will make McAfee security app for mobiles and tablets available for free this year. "As corporate bring-your-own-device programs have grown in popularity, many firms have prohibited Android-based devices that weren't compatible with their companies' security requirements. Intel this year will offer Intel device protection technology, which will help Intel-based Android mobile devices meet most security standards for use at home and work," the company said in a press note.

05/01/2014

Top Things To Consider Before Buying A New Phone.(फोन खरीदो- तो ये देखकर)

                     आप में से बहुत से लोगों ने ये सोच रखा होगा कि नये साल में नया मोबाइल फोन खरीदेंगे, लेकिन अब तक आपको ये भी समझ में आ गया होगा कि आजकल नया फोन खरीदना भी कोई आसान काम नहीं है. खास तौर पर, अगर आप 'स्मार्टफोन' खरीदने की सोच रहे हैं तो सही फोन चुनना भी एक चुनौती है. हर बजट में अब इतने ऑप्शन मौजूद हैं कि तय करना मुश्किल है क्या खरीदा जाए.
एंड्रायड फोन की आजकल सबसे ज्यादा धूम है, लेकिन शोरूम में जाकर देखें तो सारे फोन लगभग एक जैसे दिखते हैं. सबके फीचर्स भी एक से हैं और हर कंपनी अपने फोन को सबसे अच्छा बताती है. ऐसे में, आप पूरी तरह प्रचार में किए जा रहे दावों और सेल्समैन की सलाह के भरोसे विश्वास कर लेते हैं. फोन खरीदते हैं और बाद में दोस्त का फोन देखकर पछताते हैं कि काश मैंने भी यही खरीदा होता. तो आज हम आपकी इस मुश्किल को कुछ आसान बनाते हैं. नया स्मार्टफोन खरीदने के इन नुस्खों पर अमल करेंगे तो बाद में पछताना नहीं पड़ेगा.
सबसे पहला सवाल ये आता है कि ब्लैकबेरी खरीदें, आईफोन खरीदें, नोकिया लुमिया या फिर एंड्रायड फोन. सबकी अपनी खूबियां और कमियां हैं जिस पर फिर कभी विस्तार से बात करेंगे. फिलहाल ये नुस्ख़े, खासतौर पर एंड्रायड फोन के लिए  हैं, जो आजकल सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. लगभग सभी एंड्रायड फोन टच-स्क्रीन वाले ही होते हैं.



अपनी जरूरत और बजट तय करें.
Advertisement  की चमक दमक के झांसे में न आकर, अपनी जरूरत और बजट का ख्याल रखें. दुनिया में 'सबसे अच्छा फोन' जैसी कोई चीज है ही नहीं! आज जो 'सबसे हाई टेक' मॉडल है, सालभर में वही पुराना और 'आउटडेटेट' होकर आधे दाम में मिलेगा. इसलिए उन फीचर्स के लिए कभी अपना बजट ने बिगड़ने दें जिनका इस्तेमाल आप नहीं करेंगे. अगर आपको इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करना है तो स्मार्टफोन के बजाए बेसिक फोन खरीदने की सोचें. पैसे भी बचेंगे, काम भी बेहतर होगा और बैटरी भी खूब चलेगी. अगर आपको मोबाइल से फोटो लेकर बड़े-बड़े प्रिंट नहीं निकालने हैं तो मेगापिक्सल के पीछे दीवाने मत हों. अगर आपको फोन पर ज्यादा लिखना होता है, तो टच स्क्रीन फोन खरीदने से पहले हाथ आज़माकर जरूर देख लें. टच-स्क्रीन पर लिखना कई लोगों को की-बोर्ड वाले फोन की तुलना में मुश्किल लगता है. सही फोन चुनने के लिए सबसे पहले ये तय कर लें कि आपका बजट कितना है. सही तुलना तभी हो सकती है जब मुकाबला एक जैसे कीमत वाले फोन्स  के बीच कराया जाए.

साइज- बड़ा है तो बेहतर है.
फोन कितना बड़ा हो इस बारे में सबकी पसंद अलग-अलग होती है, लेकिन आजकल बड़े फोन का चलन है. कंपनियों के बीच बड़ी स्क्रीन वाले फोन पेश करने की ऐसी होड़ मची हुई है कि फोन, फैबलेट और टैबलेट का फर्क ही मिट गया है. आमतौर पर 4.7 इंच से बड़े स्क्रीन वाले फोन्स को 'बड़ा फोन या फ़ैबलेट' मानते हैं. 4 इंच से 4.7 इंच के स्क्रीन वाले फोन को मीडियम साइज का, और 4 इंच से कम साइज को 'छोटे फोन' की श्रेणी में रखा जाता है.
टच-स्क्रीन फोन में, स्क्रीन पर ही आपको लिखना है और वहीं देखना है. इसलिए बहुत छोटा साइज ठीक नहीं रहता. इसके अलावा, बड़ी स्क्रीन पर पढ़ना, टाइप करना, फोटो या वीडियो देखना आसान होगा. लेकिन फोन इतना भी बड़ा नहीं होना चाहिए, जिसे संभालने में मुश्किल हो, या एक हाथ से पकड़ने में दिक्कत हो. '5 इंच के आसपास' की स्क्रीन साइज हर हिसाब से बेहतर होती है.


स्क्रीन रिसोल्यूशन - HD का है जमाना.
स्क्रीन की क्वालिटी परखने के लिए तीन चीजों पर गौर करें. रिसोल्यूशन पीपीआई ( PPI -Pixels per Inch) और स्क्रीन LCD है या AMOLED. इनका मतलब क्या है इस बात पर ज्यादा माथापच्ची किये बगैर आप सीधे ये समझ सकते हैं कि रिसोल्यूशन और पीपीआई (PPI) दोनों जितना ज्यादा हो उतना बेहतर है. ये दोनों चीज जिस फोन में जितनी ज्यादा होगी, उसकी स्क्रीन उतनी साफ, चमकदार, सुंदर और गहरे रंगों वाली दिखेगी. स्क्रीन का रिसोल्यूशन ही तय करता है कि वो HD है या नहीं. इसी तरह अगर LCD और AMOLED स्क्रीन के बीच चुनना हो तो आंख मूंद कर AMOLED ही चुनें.

गुरिल्ला ग्लास है या नहीं .
स्क्रीन के बारे में एक और बेहद जरूरी गौर करने की चीज है गुरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass).  दरअसल, ये एक खास तरह का ग्लास है जो स्क्रीन के ऊपर लगाया जाता है. दुनिया भर में, Corning नाम की कंपनी के बनाए इस शीशे का लोहा माना जाता है. गुरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) अगर आपके फोन में लगा है तो इसका मतलब है कि आपको स्क्रीन पर खरोंच लगने, आसानी से टूट जाने की चिंता नहीं करनी होगी. Gorilla Glass 3 इसका सबसे लेटेस्ट Version है. गुलिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) के लिए अगर कुछ रूपए ज्यादा भी खर्च करना पड़े तो कर दें.

एंड्रायड किट कैट है सबसे मीठा ..
एंड्रायड फोन में ये बात काफी अहम है कि उसमें एंड्रायड सॉफ्टवेयर का कौन सा  Version चल रहा है. नए Version में कई ऐसी खूबियां होती हैं जिसके लिए पुराने Version के साथ फंसे लोग तरसते रहते हैं. सबसे लेटेस्ट Version का नाम है किटकैट जिसे (4.2.2) भी कहते हैं. कोशिश करें कि फोन वो खरीदें, जिसमें कम से कम 4.0 या उससे उपर का Version हो. अगर Android Version 2.3.6 से नीचे का हो तो उसे किसी भी हालत में नहीं खरीदें. इस मामले में सेल्समैन की बातों में कतई न आएं. वो हमेशा आपको यही बताएगा कि इस फोन में भी एंड्रायड अपडेट हो सकता है. लेकिन कई बार आपके फोन में नया अपडेट कभी नहीं होता और कई बार इसके लिए महीनों का इंतजार करना होता है. सेल्समैन अगर किसी फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट होने का दावा करे तो उसे पूछें कि क्या वो अभी इसे अपडेट करके दिखा सकता है?


Processor है फोन की जान.
Processor फोन के लिए वही है जो गाड़ी के लिए इंजन. इसी से तय होता है कि फोन मक्खन की तरह तेज़ और स्मूथ चलेगा या फिर धीरे धीरे झटका लेकर. Processor के स्पीड का पता लगाने के लिए देखें की वो कितने गीगाहर्टज का है . जैसे 2.3 GHz का Processor 2.2 GHz से बेहतर हुआ. यानि जितने ज्यादा Gigahertz का Processor होगा वो उतना तेज होगा. लेकिन आजकल Processor की ताकत का अंदाजा लगाने का एक और बेहतर तरीका आ गया है, जिसे कहते हैं कि प्रोसेसर कितने कोर (Core) का है. यहां भी फार्मूला वही है - जितना ज्यादा उतना एडवांस. यानि Octa core Processor ( आठ Core वाला) सबसे अच्छा हुआ, Quad Core ( चार Core वाला) उससे नीचे और Dual Core और Single Core सबसे नीचे. एक नजर इस बात पर भी डालें कि फोन में किस कंपनी का Processor लगा हुआ है.
ज्यातातर एंड्रायड फोन में आपको Mediatek, Snapdragon, Qualcomm और ARM Cortex  जैसी कंपनियों  के Processor दिखेंगे. इनमें Snapdragon और Qualcomm कंपनी के  Processor अच्छे माने जाते हैं. ARM Cortex और Mediatek उसके नीचे हैं.  Snapdragon 800  को फिलहाल सबसे शानदार Processor माना जाता है. बढ़िया और तेज प्रोसेसर न सिर्फ फोन को तेज चलाते हैं बल्कि फोन की बैटरी पर भी कम बोझ  डालते हैं.

RAM  - जितना ज्यादा उतना अच्छा.
आप मान सकते हैं कि RAM काम करने की वो टेबल है जहां पर रखकर आपका फोन हर काम को निपटाता है.  काम करने के लिए जितनी खुली जगह होगी, फोन का Processor उतनी आसानी से और जल्दी हर काम को कर सकता है.  RAM जितना ज्यादा हो उतना अच्छा. नहीं तो फोन पुराना होने के बाद आप आए दिन Low Memory का मैसेज देखकर सिर पीटेंगे. 3 GB तक के  RAM वाले फोन तो बाज़ार में आ चुके हैं और 4 GB की तैयारी चल रही है. लेकिन, कम से कम RAM, 1 GB तो होना ही चाहिए. 512 MB से कम RAM वाला फोन तो कोई मुफ्त में भी दे तो नहीं लें.

बैटरी जितनी दमदार - फोन उतना शानदार .
स्मार्टफोन खरीदने के बाद सबसे ज्यादा रोना लोग बैटरी को लेकर ही रोते हैं. सीधी सी बात है, फोन से आप जो भी काम लेते हैं, सबके लिए बैटरी खर्च होती है . इसलिए बैटरी की पावर को लेकर समझौता हरगिज़ न करें. ध्यान से देखें कि बैट्री कितने mAh की है. जितना ज्यादा उतना अच्छा. याद रखें, फोन की स्क्रीन जितनी बड़ी होगी, उसका रिसोल्यूशन जितना ज्यादा होगा उसको उतनी बैट्री की जरूरत होगी. आजकल कुछ कंपनियां 4000 mAh तक की बैट्री वाला फोन बना रहीं है जो वाकई शानदार है. लेकिन जिस फोन की बैट्री 1500 mAh से कम हो, उससे दूर ही रहें तो अच्छा है.



कैमरा - मेगापिक्सल ही नहीं है सबकुछ.
कंपनियां खरीदारों की नब्ज़ पहचानती हैं इसलिए सबसे ज्यादा ज़ोर मेगापिक्सल पर देती हैं . लेकिन सच्चाई ये है कि आपका फोन कितनी अच्छी फोटो लेगा इसमें मेगापिक्सल के अलावा तमाम ऐसी चीजों का रोल होता है जिसके बारे में ज्यादातर कंपनियां कुछ बताती ही नहीं. जैसे लेंस और सेंसर की क्वालिटी. इसलिए दुकान में ही फोटो खींचकर देंखें. खास तौर पर कम लाइट में कैमरा कैसी फोटो ले पाता है. देखें की कैमरे में ऑटोफोकस है या नहीं. शटर लैग चेक करें. यानि क्लिक करने के बाद कैमरा फोटो को लेने में, और उसके सेव करने में कितना समय लगाता है. शटरलैग सस्ते डिजिटल कैमरों की ऐसी लाइलाज बीमारी है जो फोटो खींचने  का मज़ा किरकिरा कर देती है. इस बात पर गौर करें कि कैमरे के साथ फ्लैश के लिए LED लाइट है या नहीं और अगर है तो उससे कितनी लाइट निकल रही है.

Bloatware- मान न मान, मैं तेरा मेहमान.
ब्लोटवेयर उन फालतू  के apps को कहते हैं जो आपके किसी काम के नहीं हैं लेकिन फोन में पहले से मौजूद रहते हैं. आप न तो इनको फोन से Uninstall करके हटा सकते हैं न ही इनको हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं. मुसीबत ये है कि आपके किसी काम के नहीं होने के बावजूद इनमें से कई बैकग्रांउड में चुपचाप चलते रहते हैं. इससे आपका फोन धीमा होता है और बैट्री खर्च होती रहती है.
Google Play Store में हजारों बेहतरीन App मु्फ्त में, या फिर बहुत मामूली कीमत में मौजूद हैं जिन्हें आप पल भर में डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन फोन कंपनी ने  अगर किसी app को सॉफ्टवेयर के साथ जो़ड़कर फोन में डाल दिया है तो इससे छुटकारा पाना मुश्किल होता है. इसलिए फोन के Menu में जाकर देखें, अगर आपको बहुत से ऐसे फालतू  App नज़र आते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो फिर उस फोन से ही छुटकारा पाएं.

3G- है कि नहीं जी .
स्मार्टफोन की जान है इंटरनेट और इंटरनेट अगर घिसट-घिसटकर चले तो क्या फायदा! देखें की किस फोन में आपके बजट के भीतर 3G मिल रहा है. अगर फोन में HSPA+ भी हो तो और भी अच्छा. ये 3G  से भी कुछ तेज चलता है. इसी तरह, ज्यादातर फोन में ब्लूटूथ तो होता ही है. लेकिन आपको पता होना चाहिए की सबसे लेटेस्ट है- ब्लूटूथ 4 जिससे डाटा तेजी से ट्रांसफर होता है और बैट्री भी कम खर्च होती है.

स्पीकर साफ और तेज आवाज .
फोन कोई भी हो, उसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल बात करने के लिए ही होता है. साफ आवाज के बारे में पढकर पता करना मुश्किल है. इसलिए फोन खरीदने से पहले किसी से बात करके देखें कि आपको और दूसरी तरफ सुनने वाले को आपकी आवाज बिना शोरगुल के साफ सुनाई दे रही है या नहीं. हो सके तो स्पीकर तेज आवाज पर बजाकर देखें. कहीं ऐसा तो नहीं कि वीडियो देखते हुए भी कान फोन से ही लगाए रहना पड़े.
इसी तरह, फोन की मजबूती, उसकी बनावट का बहुत कुछ अंदाजा आपको फोन को हाथ में लेकर देखने से ही हो जाएगा.  अगर कोई फोन हाथ में पकड़ने से ही कमज़ोर और सस्ता दिखता है तो इसका मतलब है वो कमज़ोर ही होगा.

अंत में सबसे काम की बात - After Sales Service.



नये में तो हर फोन मज़ेदार लगाता है. असली परख तो तब होती है जब फोन खराब होता है और आपको Service Center के चक्कर लगाने होतें हैं. अच्छे ब्रांड और सस्ते में सबकुछ देने वाले गुमनाम कंपनियों का फर्क तभी पता चलता है. सिर्फ ब्रांड के नाम पर किसी फोन के लिए अनाप शनाप कीमत देना तो ठीक नहीं, लेकिन ये जरूर देख लें कि जो फोन आप खरीद रहे हैं उसका Service Center आपके घर या दफ्तर से कितनी दूर है. अगर आप छोटे शहर में रहते हैं तो जाने माने ब्रांड पर ही जाएं क्योंकि छोटी कंपनियों का सेंटर वहां होगा नहीं और दूसरे शहर जाकर फोन ठीक कराना लगभग असंभव है.

The way you buy a laptop is all wrong. Here is the right way...

When you need to buy a laptop, how do you select the right one? For most people, we believe, it starts with the processor. How many core...